श्रीमद्भागवत कथा में दिखी कृष्ण-रुक्मिणी विवाह की झांकी

में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन

By SAROJ TIWARY | September 3, 2025 11:19 PM

राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन भुरकुंडा. सीसीएल कॉलोनी पटेल नगर स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के छठे दिन कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कथा वाचक स्वामी शेष नारायणाचार्य महाराज ने कंस वध, रासलीला, गोपी-उद्धव संवाद व कृष्ण-रुक्मिणी विवाह प्रसंग की व्याख्या कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. कथा के दौरान अंजना व संजना दोनों बहनों ने कृष्ण-रुक्मिणी स्वरूप की झांकी प्रस्तुत की. कथा देर रात तक चलती रही. श्रद्धालु बीच-बीच में हो रहे भक्ति संगीत कार्यक्रम में भक्ति रस का आनंद लेते रहे. गायक सुधीर पंकज ने भजन प्रस्तुत किया. इससे पूर्व, श्रीमद्भागवत पूजन व वेदी पूजा की गयी. आयोजन की सफलता बनाने में मुन्ना यादव, रामाकांत दुबे, सरोज राणा, उत्तम सिन्हा, नरेंद्र तिवारी, नरेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडेय, अशोक सिंह, अशोक गुप्ता, अवधेश सिंह, विशाल यादव, संजीव बाबला, सुनील सिंह बबलू, सत्यनारायण ठाकुर, पुनीत सिंह, विवेक चौबे, शनि सिंह, शिवम, सुरेश पासवान आदि सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है