प्रबंधन ने ऑपरेटरों को दिया तत्काल कार्रवाई का भरोसा

प्रबंधन ने ऑपरेटरों को दिया तत्काल कार्रवाई का भरोसा

By SAROJ TIWARY | November 25, 2025 10:14 PM

उरीमारी. खराब मशीनों को चलाने से इनकार करने के बाद उरीमारी पोटंगा वर्कशॉप में मंगलवार को ऑपरेटरों व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. इसमें प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करने व समस्याओं को दूर करने की बात कही. वार्ता में ब्रेकडाउन मशीनों को तत्काल सुधारने की व्यवस्था करने, ऑपरेटरों की विचाराधीन जांच प्रक्रिया को जल्द पूरा करने, बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान, गलत पदनाम पर कार्यरत मजदूरों का नियमितीकरण, हॉल रॉड की चौड़ाई बढ़ाने, डंपरों में सुरक्षा उपायों को दुरुस्त करने का आश्वासन ऑपरेटरों को मिला. प्रबंधन की ओर से कहा गया कि मामूली ब्रेकडाउन को तुरंत ठीक किया जा रहा है. बड़े ब्रेकडाउन के मामले में भी तेजी बरती जा रही है. वार्ता में प्रबंधन ने स्वीकार किया कि कई मजदूर अपने निर्धारित पद से अलग कार्य कर रहे हैं. श्रमिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. वार्ता में दिलीप कुमार, नरेश वर्मा, अरुण कुमार सिंह, मणिभूषण प्रसाद, प्रवीण कुमार, गणेश राम, सुभाष चंद्र ओझा, डीपी मेहता, डालचंद साव, अरुण कुमार, रवि शंकर सिंह, कृष्णा कुमार, बेलो शर्मा, जीतराम मुर्मू, रामप्रसाद, ओमप्रकाश यादव, मोती चंद, पूरनचंद साव, शक्ति साव, महेश मेहता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है