भाजपा ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भाजपा ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रामगढ़. रजरप्पा थाना क्षेत्र में सीसीएल के अधिकारी व कर्मचारियों ने अवैध कोयला के हाइवा पकड़ने के मामले पर भाजपा नेताओं ने गुरुवार को होटल शिवम इन, रामगढ़ में प्रेस वार्ता की. जिला भाजपा सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि सीसीएल के रजरप्पा थाना क्षेत्र में सीसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने छह हाइवा को जब्त किया. इसे कोयला तस्कर छुड़ा कर ले गये. हाइवा के पकड़े जाने के 24 घंटे तक कोई पुलिस पदाधिकारी नहीं पहुंचे, यह एक गंभीर मामला है. तस्करों ने सीसीएल के महाप्रबंधक जीएम सहित अन्य अधिकारियों के वाहनों पर हमला किया. श्री जायसवाल ने कहा कि सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन ने विशेष अभियान के दौरान हाइवा को अवैध कोयले के साथ पकड़ा था. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. भाजपा जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने कहा कि सीसीएल के अधिकारियों पर हमला करना यह दर्शाता है कि तस्करों में कानून का कोई डर नहीं है. प्रेस वार्ता में छोटन सिंह, विजय जायसवाल, राधेश्याम अग्रवाल, राजीव रंजन प्रसाद, भीम सिंह चौहान, अनमोल सिंह, बिक्की कुमार महतो, जगदीश शर्मा, विनीत यादव, राहुल पासवान, सूरज कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
