जिउतिया पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

जिउतिया पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

By SAROJ TIWARY | September 21, 2025 10:42 PM

गिद्दी. जिउतिया पर्व के उपलक्ष्य पर रविवार को कुर्रा गांव में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मांडू विधायक निर्मल महतो ने किया. विधायक श्री महतो ने कहा कि जिउतिया पर्व हमारी संस्कृति व परंपरा की पहचान है. हमें अपनी लोक संस्कृति व परंपराओं को जीवित रखने की जिम्मेवारी लेनी होगी. इसके पश्चात देवी मंडप पूजा एवं निर्माण समिति के बैनर तले कार्यक्रम शुरू किया गया. गायक-गायिकाओं ने अपने नागपुरी गीतों से लोगों को घंटों बांधे रखा. इस अवसर पर जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, मुखिया सिलबिना सोरेन, पंसस रीमा कुमारी, वार्ड सदस्य पूनम देवी, समिति के अध्यक्ष रामेश्वर, सचिव राजकुमार, परमेश्वर, नंदकिशोर महतो, कमलनाथ महतो, ईश्वर, चंद्रिका, मनोज महतो, अखिलेश ठाकुर, सचिन, गणेश उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है