इनरव्हील क्लब के कार्यों व सकारात्मक प्रभाव की सराहना

इनरव्हील क्लब के कार्यों व सकारात्मक प्रभाव की सराहना

By SAROJ TIWARY | November 30, 2025 10:38 PM

रामगढ़. इनरव्हील क्लब ऑफ रामगढ़ की जिला अध्यक्ष रश्मि गुप्ता रामगढ़ का दौरा किया. मौके पर स्पाइस गार्डन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जसमीत कौर, सुमन सोनी व जसप्रीत कौर ने भक्ति गीत व अनुप्रिया ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया. क्लब अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने जिला अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों व अतिथियों का स्वागत किया. सचिव जेनेशा वडेरा ने कार्यों का विवरण दिया. पीडीसी शर्मिष्ठा दत्ता ने क्लब टीम के कार्यों व उनके सकारात्मक प्रभाव की सराहना की. जिला अध्यक्ष रश्मि गुप्ता ने क्लब बुलेटिन रू-ब-रू का विमोचन किया. इसके बाद अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने ऑरेंज द वर्ल्ड अभियान पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन संबंधी वीडियो प्रस्तुत किया. जिला अध्यक्ष ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा की. अविनाश कौर व सीमा सिंघानिया को नये सदस्यों की शपथ दिलायी गयी. क्लब संपादिका नीरू साहनी ने जिलाध्यक्ष का परिचय पाठ किया. कार्यक्रम का संचालन जसबिंदर होरा ने किया. वोट ऑफ थैंक्स नीति अरोड़ा ने प्रस्तुत किया. इस मौके पर रंजू अग्रवाल, अनुराधा श्रॉफ, राजिंदर बुधवाल, नम्रता जैन, विजयालक्ष्मी अयंगर, रंजू अरोरा, मनबीर कौर, पिंकी गांधी, दीपा वडेरा, निधि चौधरी, परमजीत भुसरी, नवलजीत कौर, मीरा बगारिया, उर्मिला बगारिया, अंबाली जैन, श्वेता जैन, प्रियंका जैन, मधु अग्रवाल, हरमीत कौर, पिंकी बंसल, मीना वडेरा, पम्मी गांधी, नीति अग्रवाल, बलविंदर कौर, गुरबक्श कौर व ममता बसंत उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है