गिद्दी सी परियोजना में टायर ब्लास्ट, एक कर्मी घायल
गिद्दी सी परियोजना में टायर ब्लास्ट, एक कर्मी घायल
By SAROJ TIWARY |
December 3, 2025 11:28 PM
...
गिद्दी. गिद्दी सी परियोजना में सीसीएल डंपर के टायर में हवा भरने के दौरान ब्लास्ट हो गया. इससे सीसीएलकर्मी राजेश गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें आंख में चोट लगी है. हालांकि, दो अन्य कर्मियों को भी चोट लगी है. घायल कर्मी का इलाज नयीसराय अस्पताल में चल रहा है. यह घटना मंगलवार की है. इस घटना से कर्मियों में प्रबंधन के प्रति नाराजगी है. जानकारी मिली है कि गिद्दी सी परियोजना के डंपर (10337) के टायर में सीसीएलकर्मी राजेश हवा भर रहे थे. इसी दौरान टायर ब्लास्ट हो गया. सीसीएलकर्मी राजेश के अलावा कर्मी बालदेव बाउरी व रफीक को भी चोट लगी है. मजदूरों ने बताया कि पुराना टायर होने के कारण फट गया. मजदूर नेता जन्मेजय सिंह व कर्मियों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मजदूर नेता जन्मेजय सिंह ने कहा कि परियोजना में चल रहे कई भारी वाहनों के टायर खराब स्थिति में है. समय पर मरम्मत या बदलने की उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है. प्रबंधन ने कहा कि घटना हुई है. इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है