तनावमुक्त और सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा
तनावमुक्त और सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा
चितरपुर. डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुकरीगढ़ा में मंगलवार को प्रेरणा और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला. कॉलेज के बहुउद्देशीय सभागार में प्रथम प्रहर में प्रशिक्षु अभिप्रेरणा कार्यक्रम तथा द्वितीय प्रहर में करम पूजा का आयोजन हुआ. प्रेरणा कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन समिति के सचिव संजय प्रभाकर, खुशी संस्था के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान, लेखक सह अभियंता बसंत हेतमसरिया, डॉ संजय सिंह, संदीप साह, प्राचार्य डॉ सुशील कुमार उपाध्याय ने किया. विशेषज्ञों ने प्रशिक्षुओं को तनावमुक्त और सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा दी. पाहन कालीचरण मुंडा ने करम पूजा करायी. व्याख्याता प्रेम नारायण ने विषय प्रवेश कराया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु मोनिका कुमारी और सतेंद्र महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक नयन कुमार मिश्रा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
