प्रकृति सरंक्षण का संदेश देता है करम : मनोज
प्रकृति सरंक्षण का संदेश देता है करम : मनोज
रामगढ़. नगर परिषद क्षेत्र के माया टुंगरी में बुधवार को करम पूजा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो का स्वागत आयोजन समिति ने किया. नुनुलाल महतो ने करम पूजा करायी. मुख्य अतिथि मनोज कुमार महतो ने कहा कि झारखंड के सभी पर्व प्रकृति की रक्षा का संदेश देते हैं. यह पर्व झारखंड में हमारे पूर्वज वर्षों से करते आ रहे हैं. मौके पर डॉ बीएन ओहदार, बबलू महतो, मुकेश महतो, सुरेश महतो, जेठू महतो, सुरेंद्र महतो, चुन्नीलाल महतो, शीतल प्रसाद, अशोक महतो, झलकदेव महतो, टिकेंदर कुमार, महेंद्र कुमार, कोलेश्वर महतो, मुकुंद कुमार, सुनील कुमार, अमरलाल कुमार, कोलेश्वर महतो, हरिहर महतो, भागीरथ महतो, महेश महतो, रिंकू, डमरलाल महतो मौजूद थे. करम गीत पर ढोल नगाड़े के साथ झूमर का उठाया आनंद : रामगढ़. आजसू पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को रामगढ़ नगर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्ड प्रभारी व सह प्रभारी का चयन किया गया. संगठन विस्तार के साथ करम झूमर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नगर परिषद कमेटी अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने की. मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला संयोजक सह जिप सदस्य नरेश महतो, जिला सचिव लालचंद महतो, जिला प्रभारी अशोक राम बेदिया, जिला प्रभारी हकीम अंसारी, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, नगर कार्यकारी अध्यक्ष हरीश राय थे. आजसू पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने करम गीत पर ढोल नगाड़े के साथ झूमर का आनंद उठाया. जिला संयोजक नरेश महतो ने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्डों में कमेटी का विस्तार कर नगर परिषद को मजबूत किया जायेगा. करम पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. प्रकृति महापर्व करम पूजा हमारी धरोहर है. संचालन नगर परिषद महासचिव छोटू पटेल ने किया. मौके पर अरविंद कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, नीतीश निराला, संजय महतो, ललन सिंह, तरुण गिरी, कुलदीप कुशवाहा, डब्लू करमाली, जितेंद्र कुमार, लोकेश्वर महतो, दुबराज महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
