करम झारखंडी संस्कृति और परंपरा का दर्पण : जयराम महतो

करम झारखंडी संस्कृति और परंपरा का दर्पण : जयराम महतो

By SAROJ TIWARY | August 29, 2025 11:02 PM

दुलमी प्रखंड के बाजारटांड़ में करम महोत्सव सह झूमर कार्यक्रम का आयोजन दुलमी. दुलमी प्रखंड के बाजारटांड़ में शुक्रवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के तत्वावधान में करम महोत्सव सह झूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरी विधायक एवं जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो थे. लोगों ने उन्हें फूल-माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. विधायक श्री महतो ने कहा कि दुलमी और डुमरी मेरे लिए एक समान हैं. यहां की जनता भी उतना ही स्नेह और आशीर्वाद देती है, जितना डुमरी में देती हैं. उन्होंने खोरठा भाषा में करम पर्व की महत्ता बताते हुए कहा कि यह पर्व विशेष रूप से कुंवारी बालाओं का महोत्सव है. बेटियां नौ दिन तक करम डाल की देखरेख करती हैं. एकादशी को पूजा-अर्चना कर खेत-खलिहान की समृद्धि की कामना करती हैं. उन्होंने कहा कि करम परब झारखंडी संस्कृति और परंपरा का दर्पण है. वहीं, जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष संतोष टिडुआर ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के रिश्तों को और मजबूत करता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो ने की. संचालन ज्ञानरंजन ने किया. इस अवसर पर पनेश्वर महतो, मुरारी महतो, शंकर महतो, अजीत महतो, गोपाल प्रसाद, संतोष बसरियार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है