200 महिलाओं के बीच वस्त्रों का किया वितरण
200 महिलाओं के बीच वस्त्रों का किया वितरण
चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के गांगी जमुनी में पवन सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक पवन कुमार दांगी की मां स्व सुगनी देवी की चौथी पुण्यतिथि पर वस्त्रों का वितरण किया गया. इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में चितरपुर अंचल अधिकारी दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, झारखंड जॉन डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह डीएवी प्राचार्य डॉ एसके शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो शामिल थे. अतिथियों ने क्षेत्र की 200 महिलाओं के बीच वस्त्रों का वितरण किया. उन्हें भोजन कराया गया. राजू हलचल ग्रुप के कलाकारों ने मां-बाप का दिल न दुखाना गीत प्रस्तुत किया. मौके पर बंशी महतो, मेहरू दांगी, मुकेश दागी, प्रदीप दांगी, संजय दांगी, धनेश्वर महतो, किशुन राम मुंडा, किरण देवी, मंजू देवी, अभिनव तिवारी, चंद्रशेखर चौधरी, राजेंद्रनाथ चौधरी, अख्तर आजाद, सुजीत सिंह, डॉ राजेंद्र कुमार, राजेश सिंह, मनोज महतो, सुरेंद्र दांगी, तेजनाथ महतो, निर्मल महतो, पुष्यमित्र सिंह, दुलार दांगी, गिरीश कुमार, रमेश दांगी, अनिल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
