विकास कार्यों की कमियों को दूर करने का निर्देश

विकास कार्यों की कमियों को दूर करने का निर्देश

By SAROJ TIWARY | August 26, 2025 11:52 PM

::: कार्यपालक दंडाधिकारी ने कार्यों का किया निरीक्षण गिद्दी. हजारीबाग जिला के कार्यपालक दंडाधिकारी प्रेम कुमार ने मंगलवार को डाड़ी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास, मनरेगा व वित्त के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. प्रखंड मुख्यालय में अंचल, प्रखंड व सीडीपीओ कार्यालय से संबंधित कार्यों की जानकारी ली और पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने विकास कार्यों में कुछ कमियां पायी, उसे दूर करने का निर्देश दिया. कार्यपालक दंडाधिकारी प्रेम कुमार ने होन्हेमोढ़ा पंचायत में नीतू देवी की आम बागवानी, पंचायत सचिवालय, बलसगरा में स्वास्थ्य उपकेंद्र, सुरेश केशरी की जनवितरण प्रणाली दुकान, कनकी पंचायत में अबुआ आवास, विद्यालय सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया. कनकी में प्रदीप कृषि केंद्र की दुकान में यूरिया की जानकारी ली. मनरेगा की आम बागवानी में कुछ कमियां पायीं. उसे दूर करने का निर्देश दिया है. दंडाधिकारी ने अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज की स्थिति, लगान वसूली, परिशोधन पोर्टल, जमीन मापी व राजस्व संबंधी तथा सीडीपीओ कार्यालय में पोषण वाटिका व आंगनबाड़ी केंद्र की आधारभूत संरचना की जानकारी ली. मौके पर बीडीओ अनु प्रिया, सीओ कमलकांत वर्मा, उज्ज्वल किशोर, अजय कुमार, सिलबिना सोरेन, हरिहर प्रसाद, प्रभुनारायण सिंह, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, डी आर्यन, अरविंद गुप्ता, अजय कुमार ठाकुर, देवेंद्र कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है