सीपीआर एवं आपदा प्रबंधन पर किया गया जागरूक

सीपीआर एवं आपदा प्रबंधन पर किया गया जागरूक

By SAROJ TIWARY | August 22, 2025 11:48 PM

पतरातू. जवाहर नवोदय विद्यालय, पतरातू में प्रखंड विकास पदाधिकारी के सौजन्य से विद्यालय में सीपीआर एवं आपदा प्रबंधन पर शिविर का आयोजन किया गया. पतरातू के अधिकारियों ने बच्चों को आकस्मिक परिस्थितियों में जीवन रक्षा के विभिन्न उपाय की जानकारी दी. इस दौरान बिजली गिरने की स्थिति, करंट लगने की स्थिति, आग से जलने पर, सड़क दुर्घटना, नदी या गहरे पानी में डूबने जैसी आपदा की परिस्थितियों में बचाव के उपाय पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या मीना मुर्मू ने किया. मंच संचालन शिक्षक अश्विनी कुमार ने किया. मौके पर उप प्राचार्य रविशंकर प्रसाद, जितेंद्र पांडेय, संजीव कुमार, एसएन पांडेय, मीरा सिन्हा, दुर्गेश कुमारी, नंदलाल यादव, सुरभि रानी, सुनीता कुजूर, राजहंस शर्मा, तरन्नुम खातून, प्रदीप कुमार, इंद्रजीत कुमार, जितेंद्र, किशोर, आलोक, रामवतार मांझी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है