डॉ राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों से सीख कर आगे बढ़ें : निदेशक
डॉ राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों से सीख कर आगे बढ़ें : निदेशक
चितरपुर. भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती गुरुवार को स्वामी श्रद्धानंद डीएवी स्कूल, लारी में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक सुधीर कुमार सोनी, प्रधानाचार्य केपी सिंह, समाजसेवी डॉ मंजूर खान ने डॉ प्रसाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की. शिक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि डॉ प्रसाद बचपन से मेधावी थे. बच्चों को उनकी मेहनत से प्रेरणा लेनी चाहिए. निदेशक सुधीर कुमार सोनी ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे डॉ प्रसाद के गुणों को अपने भीतर समाहित कर ज्ञान के मार्ग पर आगे बढ़ें. प्रधानाचार्य श्री सिंह ने कहा कि भारत की इस मिट्टी ने कई महान आत्माओं को जन्म दिया है. इनमें डॉ प्रसाद प्रमुख हैं. मौके पर सत्येंद्र राय, अभिषेक कुमार सिंह, परवेज अंसारी, पप्पू महतो, दीपक पांडे, तौहिद अंसारी, प्रिंस कुमार, राकेश कुमार, दीपक राणा, आयुष, रोहित कुमार महतो, रीना देवी, उषा किरण, रक्षा शर्मा, संगीता देवी, निर्मला, पूनम, संध्या अग्रवाल, शारदा, रेखा, सुनिता, आरजू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
