महाराजा अग्रसेन जयंती पर सम्मानित किये गये विजेता
महाराजा अग्रसेन जयंती पर सम्मानित किये गये विजेता
रामगढ़. नारनौलिया अग्रवाल संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती का समापन अग्रसेन भवन, गोला रोड में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की पूजा से हुई. इसमें संघ के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल यजमान के रूप में शामिल हुए. क्विज प्रतियोगिता भी हुई. अग्रवाल गोट टैलेंट में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को सम्मानित किया गया. संयोजक व संयोजिकाओं को भी सम्मानित किया गया. अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल व सचिव रंजन अग्रवाल ने समाज के निरंतर विकास की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. मौके पर विजय अग्रवाल, मदन अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, गुप्तेश्वर अग्रवाल, संध्या अग्रवाल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
