टाटा डीएवी में मनी राजीव गांधी जयंती

टाटा डीएवी में मनी राजीव गांधी जयंती

By SAROJ TIWARY | August 20, 2025 11:16 PM

:::: घाटोटांड़. टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, चैनपुर में राजीव गांधी की जयंती और अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया गया. प्राचार्य तारकेश्वर कुमार ने बच्चों को अक्षय ऊर्जा व ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. छात्र सार्थक पांडेय ने विद्यार्थियों से ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलायी. शिक्षक भूपेंद्र सहाय व छात्रा प्रिंसी रानी ने ऊर्जा बचाने के उपाय की जानकारी दी. छात्रा एंजेल रानी ने सामान्य ज्ञान प्रश्न पूछा. छात्रा अंशु पटेल ने समाचार वाचन कर कार्यक्रम की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया. पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई. प्राचार्य ने सभी से ऊर्जा का सदुपयोग करने व नवीकरणीय ऊर्जा अपना कर धरती को सुरक्षित बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है