रस्का टोलो के ग्रामीणों ने जमीन देने से किया इनकार

रस्का टोलो के ग्रामीणों ने जमीन देने से किया इनकार

By SAROJ TIWARY | November 27, 2025 11:26 PM

उरीमारी. बिरसा परियोजना के विस्तारीकरण के लिए स्थानीय रस्का टोला के ग्रामीणों ने जमीन देने से इनकार कर दिया है. टोला में 80 घर की आबादी है. ग्रामीणों ने गुरुवार को बैठक कर कहा कि जब तक उन्हें जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा व विस्थापित प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा, तब तक वे लोग जमीन नहीं देंगे. प्रबंधन पूर्व में भी जमीन लेने के लिए ग्रामीणों को बरगलाता रहा है. इसके कारण प्रबंधन के ऊपर से हमारा विश्वास पूरी तरह हट गया है. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि वे न तो जमीन देंगे, न ही उसकी मापी होने देंगे. बैठक में जूरा सोरेन, जतरू मांझी, मुंशी मांझी, मोहन सोरेन, मनीराम मरांडी, रवि सोरेन, जयपाल सोरेन, गुप्ता सोरेन, राजेंद्र सोरेन, राजू सोरेन, सरयू सोरेन, राहुल मरांडी, मंटू टुडू, विजय सोरेन, रामकृष्ण, महादेव सोरेन, नरेश सोरेन, नागेंद्र टुडू, शंकर मांझी, सुनीता देवी, बिरसी देवी, नीलू देवी, सुनीता देवी, अदनी, मुन्नी देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है