पीवीयूएनएल पावर प्लांट से जल्द शुरू होगी नियमित बिजली आपूर्ति

पीवीयूएनएल पावर प्लांट से जल्द शुरू होगी नियमित बिजली आपूर्ति

By SAROJ TIWARY | August 12, 2025 10:56 PM

पतरातू. पतरातू में पीवीयूएनएल के 800 मेगावाट की तीन यूनिट स्थापित करने का काम प्रगति पर है. इसमें से पहली इकाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. बीते एक सप्ताह से यह यूनिट ऑयल लोड पर चलाया जा रहा था. मंगलवार से इसे कोयला पर संचालित किया जाने लगा है. रविवार को इस यूनिट से लगभग 450 मेगावाट बिजली पावर ग्रिड को आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यूनिट ट्रिप हो गयी. इसके बाद मंगलवार को पुनः कोयले पर लोड दिया गया. वर्तमान में इस यूनिट से 225 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. सूत्रों के अनुसार, 15 अगस्त से इस यूनिट से नियमित बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. इससे राज्य की बिजली व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है