पूरबडीह गांव में एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति बाधित, परेशानी

पूरबडीह गांव में एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति बाधित, परेशानी

By SAROJ TIWARY | September 9, 2025 11:43 PM

गोला. प्रखंड क्षेत्र के पूरबडीह गांव में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति बाधित है. इस वजह से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है. लोग नलों और हैंडपंपों पर लंबी लाइन में घंटों खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार कई दिनों से पानी सप्लाई बंद रहने के कारण उन्हें बड़ी परेशानी हो रही है. महिलाओं और बच्चों को रोजाना पानी की तलाश में घंटों भटकना पड़ रहा है. कई लोग निजी साधनों से पानी ढोने को मजबूर हैं. पेयजल विभाग के कनीय अभियंता ने जानकारी दी कि पानी सप्लाई करने वाली मुख्य पाइपलाइन फट जाने के कारण आपूर्ति बाधित हो गयी थी. मरम्मत कार्य तेजी से कराया जा रहा है. उम्मीद है कि अगले एक दिन में पानी सप्लाई सामान्य कर दी जायेगी. गौरतलब है कि गोला पंप हाउस से ही पूरबडीह सहित आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति की जाती है. पाइपलाइन में आयी इस तकनीकी खराबी से बड़ी संख्या में परिवार प्रभावित हो गये हैं. ग्रामीणों ने विभाग से भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचाव के लिए स्थायी समाधान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है