शिशु मंदिर विद्यालय में रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम

शिशु मंदिर विद्यालय में रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम

By SAROJ TIWARY | November 22, 2025 9:47 PM

रामगढ़. गोला रोड स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामगढ़ में छात्र-छात्राओं के लिए रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. बताया कि सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का पालन करना आवश्यक है. बच्चों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, सड़क पार करने के सुरक्षित तरीके, ट्रैफिक संकेतों का पालन, ओवरस्पीडिंग एवं लापरवाह ड्राइविंग के खतरों के बारे में बताया गया. विशेषज्ञों ने कहा कि रोड सेफ्टी केवल ड्राइवरों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पैदल यात्रियों व साइकिल सवार सहित हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. विद्यालय प्रबंधन ने पैरालेक्स होंडा टीम का आभार जताया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव शंकरलाल अग्रवाल, प्रधानाचार्य प्रवीण, शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है