एनीमिया के लक्षणों को न समझें साधारण कमजोरी

एनीमिया के लक्षणों को न समझें साधारण कमजोरी

By SAROJ TIWARY | November 25, 2025 10:18 PM

श्री अग्रसेन स्कूल में तीन दिवसीय एनीमिया जांच व जागरूकता शिविर भुरकुंडा. जिंदल फाउंडेशन द्वारा संचालित किशोरी एक्सप्रेस अभियान के तहत श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में तीन दिवसीय एनीमिया जांच शिविर व जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन फाउंडेशन के सुरेंद्र कुमार, कुमारी गीता, प्राचार्य विवेक प्रधान, नाजिया तौहिद, सोनम खातून ने किया. सेमिनार में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एनीमिया से संबंधित जानकारी दी. कहा कि इस तरह के आयोजन का मकसद एनीमिया की वास्तविक स्थिति का आकलन करना, आवश्यक जांच उपलब्ध कराना, इस रोग के लक्षण, कारण, रोकथाम व उपचार से अवगत कराना है. शिविर के दौरान छात्राओं के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच करते हुए उनकी रिपोर्ट के आधार पर परामर्श दिया गया. विशेषज्ञों ने बताया कि एनीमिया हमारे देश की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है. विशेष कर किशोरियों व महिलाओं में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कार्यक्रम में किशोरी एक्सप्रेस टीम ने एनीमिया से जुड़ी भ्रांतियों पर भी चर्चा की. टीम के सदस्यों ने बताया कि कई बार जानकारी के अभाव में छात्राएं एनीमिया के लक्षणों को साधारण कमजोरी समझ कर अनदेखा कर देती हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है. जागरूकता ही इस समस्या से बचने का सबसे प्रभावी माध्यम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है