महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों को 60 दिन में निष्पादित करें : आइजी

महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों को 60 दिन में निष्पादित करें : आइजी

By SAROJ TIWARY | September 12, 2025 10:44 PM

::::आइजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की अपराध समीक्षा बैठक प्रतिनिधि, रामगढ़ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक, बोकारो के क्रांति कुमार ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ का दौरा किया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचने पर आइजी बोकारो का गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में अपराध समीक्षा बैठक की गयी. इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रामगढ़ जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थाना व ओपी प्रभारी के साथ बैठक की. बैठक में विशेष रूप से महिला उत्पीड़न, हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, आर्म्स एक्ट व लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. सभी कांडों का उद्भेदन कर साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं कुर्की की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों को 60 दिन में निष्पादित करने, इसके अतिरिक्त लूट, डकैती, छिनतई, गृहभेदन, फायरिंग जैसी घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाने, संगठित अपराधिक गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, सड़क दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने का निर्देश दिया. समीक्षा के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों के थानों में जाकर लंबित मामलों की समीक्षा करने को कहा. कांडों का उद्भेदन कर त्वरित निष्पादन करें. मौके पर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, जिला के सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है