मरीज निजी अस्पताल में होंगे रेफर, तो होगी कारवाई : उपायुक्त
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी
फोटो फाइल 10आर-6- बैठक में उपायुक्त व अन्य रामगढ़. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की जानकारी दी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि यदि किसी चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीज को निजी अस्पताल में रेफर कर स्वयं इलाज करने का मामला सामने आता है, तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाये. उन्होंने मातृत्व स्वास्थ्य, प्रसव सुविधाओं व आयुष्मान भारत योजना की प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने को कहा. आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक योग्य मरीज को योजना का लाभ मिले. गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच समय पर कराने व हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पहचान पर भी बल दिया. प्रसव के दौरान मृत्यु के मामलों में गंभीर जांच व ऑटोप्सी अनिवार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने सदर अस्पताल व अन्य केंद्रों में 24 गुणे सात आकस्मिक सेवाएं व चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए एमटीसी केंद्रों की समीक्षा कर उन्होंने समाज कल्याण विभाग से समन्वय कर उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
