घर में सो रहे थे मालिक, चोरों ने नकद व आभूषण की कर ली चोरी

घर में सो रहे थे मालिक, चोरों ने नकद व आभूषण की कर ली चोरी

By SAROJ TIWARY | August 12, 2025 11:02 PM

जाते समय चोरों ने घर के दरवाजे को बाहर से कर दिया था बंद

रामगढ़. छत्तरमांडू निवासी किशोर ठाकुर ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर घर से नकद सहित जेवर की चोरी करने की शिकायत की है. इसमें उन्होंने कहा है कि घटना के दिन घर के सदस्य रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए हेसला गये थे. वह घर में अकेले सो रहे थे. सुबह चार बजे जब वह उठे, तो पाया कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है. उन्होंने मोबाइल से अपने भतीजे को फोन कर बुलाया और दरवाजा खुलवाया. कमरे से बाहर आने पर देखा कि दूसरे कमरे का ताला टूटा हुआ है. अलमारी का ताला भी तोड़ा गया है. अलमारी में रखे करीब 40 हजार रुपये नकद, मंगलसूत्र, मंगटीका, नथिया, झुमका, पायल, चेन की चोरी कर ली गयी है. पुलिस ने आवेदन पर अज्ञात चोर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है