लुरूंगा के तीन वर्षीय शिवानी हत्याकांड का खुलासा

लुरूंगा के तीन वर्षीय शिवानी हत्याकांड का खुलासा

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 10:12 PM

उरीमारी गरसुल्ला पंचायत के संतोष महतो की तीन वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की हत्या उसकी पड़ोसी दंपती कैला महतो व सुनीता देवी ने की थी. उरीमारी पुलिस ने पूरी गुत्थी सुलझा ली है. दंपती ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि सात मई की शाम आंधी चलने के दौरान मौका देखकर सुनीता घर से कुछ दूरी पर खेल रही शिवानी को उठा कर अपने घर ले आयी. घर में उसका मुंह, हाथ, पांव बांध दिया. पानी के टब में उसे डूबो कर मार दिया. रात होने के बाद शव को पंचित महतो के कुएं में डाल दिया. इस जघन्य हत्याकांड के पीछे दंपती के बदले की भावना काम कर रही थी. दंपती ने बताया कि करीब छह माह पूर्व उनकी बेटी अनीशा कुमारी का शव संतोष महतो के घर के समीप एक कुएं से मिला था. इस दंपती को संतोष महतो पर बेटी की हत्या करने का शक था. इसी प्रतिशोध में मौका मिलते ही संतोष की बेटी शिवानी को उनलोगों ने मार दिया. पुलिस ने दंपती द्वारा दिये गये बयान के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में हजारीबाग भेज दिया गया. उरीमारी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यह हत्याकांड दोनों परिवारों के लिए बेहद दुखद रहा. संतोष की बेटी चली गयी. जबकि हत्यारे दंपती को जेल जाना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version