रजरप्पा के जनियामारा जंगल में हाथियों ने मजदूर को मार डाला
रजरप्पा के जनियामारा जंगल में हाथियों ने मजदूर को मार डाला
::::अधिकारियों ने ग्रामीणों से हाथियों के मूवमेंट वाले इलाकों में सतर्क रहने को कहा ::::मृतक के परिजनों को 25 हजार दिये गये, शेष राशि बाद में उपलब्ध करायी जायेगी. रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर मार्ग स्थित जनियामारा जंगल में शुक्रवार सुबह हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया. मृतक की पहचान गोला प्रखंड के मुरपा निवासी मुस्ताक अंसारी (52 वर्ष) के रूप में हुई है. मुस्ताक अंसारी सुबह में रजरप्पा वाशरी में स्लरी लोडिंग करने जा रहा था. इसी दौरान हाथियों का झुंड सामने आ गया और मुस्ताक को पटक कर मार दिया. घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. उधर, सूचना पाकर डीएफओ नीतीश कुमार सहित वन विभाग के लोग पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये दिये गये. शेष राशि बाद में उपलब्ध करायी जायेगी. अधिकारियों ने ग्रामीणों से हाथियों के मूवमेंट वाले इलाकों में सतर्क रहने को कहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात से ही हाथियों का झुंड जनियामारा जंगल के आसपास विचरण कर रहा था. इस दौरान हाथियों ने सरजू करमाली और अजय करमाली के होटल को भी ध्वस्त कर दिया था. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. रजरप्पा मंदिर जाने वाले मार्ग पर कुछ घंटों तक आवागमन भी बाधित रहा. हाथियों के आतंक से परेशान हैं लोग : स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथियों का झुंड अक्सर इस क्षेत्र में आता-जाता रहता है और कई बार किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाता है. हाथियों के आतंक से परेशानी होती है. हाथियों के झुंड में लगभग 16-18 हाथी हैं. इसमें तीन हाथी के बच्चे भी हैं. बताया जाता है कि दामोदर नद में अधिक पानी होने के कारण हाथियों का झुंड कोइहारा क्षेत्र में ही विचरण कर रहा है. इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों में भी भय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
