चोपादारू गांव के पास पहुंचा हाथी, वन विभाग ने की सतर्क रहने की अपील

चोपादारू गांव के पास पहुंचा हाथी, वन विभाग ने की सतर्क रहने की अपील

By SAROJ TIWARY | October 23, 2025 11:24 PM

गोला. गोला वन क्षेत्र के चोपादारू गांव के पास गुरुवार शाम में हाथी के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत है. हाथी को गांव के पास खेतों और जंगलों में घूमते हुए देखा गया. इसके बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ स्थिति का जायजा लिया. वनकर्मियों ने लोगों से हाथी के करीब नहीं जाने और सुरक्षित दूरी बना कर रखने को कहा है. उन्होंने बताया कि हाथी संभवतः अपने झुंड से बिछड़ गया है. भोजन व पानी की तलाश में गांव की ओर भटक आया है. वन विभाग की टीम लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर रखी है. उसे सुरक्षित रूप से जंगल की ओर लौटाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों को रात के समय खेतों की ओर नहीं जाने और किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की गयी है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है