रामगढ़ गोशाला में गोपाष्टमी महोत्सव आज, कई कार्यक्रम होंगे
रामगढ़ गोशाला में गोपाष्टमी महोत्सव आज, कई कार्यक्रम होंगे
रामगढ़. रामगढ़ गोशाला परिसर में गोपाष्टमी महोत्सव के आयोजन की तैयारी पूरी हो गयी है. महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र प्रसाद, अति विशिष्ट अतिथि एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथि झारखंड फेडरेशन चेंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, मुख्य वक्ता समाजसेवी किशोर मंत्री व आमंत्रित अतिथि विनय कुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष फेडरेशन चेंबर सह मारवाड़ी धर्मशाला कमेटी के अध्यक्ष विमल बुधिया व रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनजीत साहनी होंगे. महोत्सव की शुरुआत सुबह 11 बजे गो माता की पूजा के साथ होगी. श्री कृष्ण विद्या मंदिर, श्री राम प्रताप रानीलिया व कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद गोशाला कमेटी की महिला सदस्यों द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे. गोशाला के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने कहा कि गोपाष्टमी महोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य गो संवर्धन को बढ़ावा देना है. लोगों का ध्यान गो रक्षा की ओर आकर्षित करना है. हम गाय को गो माता कह कर संबोधित करते हैं. गाय के शरीर में सभी देवी -देवताओं का वास होता है. गाय के गोबर में लक्ष्मी, गोमूत्र में भवानी, चरणों में देवता व थनों में समुद्र प्रतिष्ठित हैं. महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महोत्सव की तैयारी में गोशाला कमेटी के सचिव शिवकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य आनंद अग्रवाल, विमल किशोर, निशांत जैन, प्रदीप अग्रवाल, महेश कुमार अग्रवाल, महावीर बौंदिया, मुरारी पोद्दार सहयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
