छठ पूजा की तैयारियों से गुलजार हुआ गोला डेली मार्केट
छठ पूजा की तैयारियों से गुलजार हुआ गोला डेली मार्केट
सूप-दउरा और फलों की खरीदारी में जुटे श्रद्धालु गोला. छठ पूजा को लेकर गोला प्रखंड क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का माहौल है. गांव-गांव में व्रतियों द्वारा तैयारी जोरों पर है. शनिवार को छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ गोला डेली मार्केट में उमड़ पड़ी. लोगों ने पूजा में उपयोग होने वाले सूप, दउरा, फल, गन्ना, नारियल, अदरक और अन्य सामग्रियों की खरीदारी की. बाजार में सुबह से ही महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार देखी गयी. हर तरफ छठी मइया के गीतों की गूंज और खरीदारी का उत्साह माहौल को धार्मिक बना दिया है. दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में खरीदारों की संख्या अधिक है. इससे बाजार में विशेष रौनक दिखायी दे रही है. बाजार में सेब 80 से 120 रुपये प्रति किलो, केला 350 से 400 रुपये प्रति कांधी, संतरा 80 से 100 रुपये, नारियल 35 से 40 रुपये, अदरक और हल्दी 80 रुपये किलो, लाल मूली 40 रुपये, पानी फल 60 रुपये, आंवला 50 रुपये, शकरकंद 50 से 60 रुपये, शरीफा 120 रुपये और अंगूर 300 से 400 रुपये आदि अन्य पूजन सामग्री प्रति किलो की दर से बिक रही है. सूप 200 से 250 रुपये और दउरा 300 रुपये में बेचे जा रहे हैं. गन्ने की कीमत 20 से 40 रुपये प्रति पीस है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि छठ पूजा के कारण बाहर से बड़े पैमाने पर फल और पूजा सामग्री मंगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
