मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र

मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र

By SAROJ TIWARY | August 14, 2025 10:44 PM

उरीमारी. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने बिरसा परियोजना से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर पीओ सुबोध कुमार को 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा. यूनियन ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. मांग पत्र में कहा गया है कि बिरसा पीट ऑफिस में कर्मचारियों के दोपहिया वाहनों के पार्किंग शेड में कीचड़ भर जाता है. शेड काफी जर्जर हो गया है. इसके बदले एक नया व बेहतर शेड का निर्माण होना चाहिए. पीट ऑफिस में कैंटीन की खराब एसी को बनाने, कैंटीन में सही ढंग से भोजन-पानी की व्यवस्था करने, पुरुष व महिला कर्मचारियों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करने, खान के अंदर शेड का निर्माण, सभी कर्मचारियों को परिचय पत्र निर्गत करने, लंबित प्रमोशन जल्द देने की मांगें शामिल हैं. यूनियन ने ग्रेड सी में कार्यरत पूरी सिंह सतनामी को ग्रेड बी में पदोन्नत करने की भी मांग की है. यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो कर्मचारियों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. मांग पत्र सौंपने वालों में सीसीएल रीजनल कमेटी के सचिव कुमार महेश सिंह, क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, अध्यक्ष लालो महतो, सचिव कंचन मांझी, सीताराम किस्कू, मुखिया चरका करमाली, विसमो सचिव महादेव बेसरा, कानू मरांडी, डॉ जीआर भगत, शिवशंकर पांडेय, धर्मदेव करमाली, गणेश राम, रतनदेव, द्वारिका सिंह, वकील राजभर, राजकुमार सिंह, दीपक विश्वकर्मा, करमदेव मुर्मू, दशरथ मुंडा, बजरंगी मुंडा, श्यामदेव मांझी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है