..गिद्दी व रैलीगढ़ा परियोजना को एक वर्ष के लिए मिला सीटीओ, मजदूरों व अधिकारियों में खुशी
गिद्दी व रैलीगढ़ा परियोजना को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक वर्ष के लिए फिर सीटीओ (कंसेंट टू ऑपरेट) दिया है.
गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी व रैलीगढ़ा परियोजना को झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक वर्ष के लिए फिर सीटीओ (कंसेंट टू ऑपरेट) दिया है. बोर्ड से इसका आदेश पत्र सोमवार को कोलियरी प्रबंधन को मिल गया है. इस पर मजदूरों व अधिकारियों ने खुशी जतायी है. रैलीगढ़ा व गिद्दी परियोजना का सीटीओ अवधि 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाली थी. प्रदूषण बोर्ड ने दोनों परियोजनाओं को 31 मार्च 2026 तक के लिए सीटीओ दिया है. बोर्ड से समय पर सीटीओ मिलने से मजदूरों व अधिकारियों में खुशी है. गिद्दी सी व सिरका परियोजना को पिछले वर्ष ही बोर्ड से तीन वर्ष के लिए सीटीओ मिला है. अरगड्डा कोयला क्षेत्र का बेहतर प्रदर्शन गिद्दी लक्ष्य से अधिक किया है उत्पादन अरगड्डा कोयला क्षेत्र इस चालू वितीय वर्ष में बेहतर प्रदर्शन किया है. क्षेत्र उत्पादन लक्ष्य हासिल करने जा रहा है. इसका फाइनल रिपोर्ट एक अप्रैल को प्रबंधन से मिलेगा. गिद्दी कोलियरी लक्ष्य से अधिक कोयले का उत्पादन किया है, जबकि गिद्दी सी कोलियरी उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लिया है. सिरका व रैलीगढ़ा परियोजना उत्पादन लक्ष्य से थोड़ा पिछड़ गयी है, लेकिन दोनों परियोजनाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
