पीसीसी पथ निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

पीसीसी पथ निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

By SAROJ TIWARY | August 20, 2025 11:22 PM

गिद्दी. ग्रामीणों ने मंझलाचुंबा पंचायत में पीसीसी पथ निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इस पर विरोध जताया है. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत रामगढ़ जिला प्रशासन से की जायेगी. मंझलाचुंबा पंचायत के छोटकाचुंबा गांव में डीएमएफटी फंड से मुकेश साव के घर से हीरक रोड तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इसके कारण पीसीसी पथ में अभी से ही दरार पड़ने लगी है. ग्रामीणों ने अभिकर्ता से प्राक्कलन के तहत निर्माण कराने की मांग की है. इसके अनुरूप निर्माण कार्य नहीं होगा, तो विरोध जारी रहेगा. विरोध करने वालों में मुखिया लक्ष्मी देवी, पंसस महेंद्र कुमार दास, बबलू साव, विकास मुंडा, धनेश्वर मुंडा, सुनील मुंडा, अनिल मुंडा, अंजू देवी, मुकेश भुइयां के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है