..कुकिंग प्रतियोगिता में अनुपस्थित रहे चार विद्यालय, स्पष्टीकरण मांगा गया
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, रामगढ़-1 सुलोचना कुमारी ने पी.एम. पोषण योजना के तहत आयोजित प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में अनुपस्थित रहने वाले चार विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है.
चितरपुर. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, रामगढ़-1 सुलोचना कुमारी ने पी.एम. पोषण योजना के तहत आयोजित प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में अनुपस्थित रहने वाले चार विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. कार्यालय से जारी पत्रांक के अनुसार तीन नवंबर को बुनियादी विद्यालय चितरपुर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. लेकिन इसके बावजूद उत्क्रमित मध्य विद्यालय चामरोम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुल्ही, मध्य विद्यालय पोटमदगा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोंगासौरी ने इसमें भाग नहीं लिया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने इसे कर्तव्यहीनता, लापरवाही और विभागीय निर्देशों की खुली अवहेलना बताते हुए कड़ा रुख अपनाया है. पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि सभी प्रधानाध्यापक पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर अपना ससाक्ष्य स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. निर्धारित समय में उत्तर नहीं देने की स्थिति में संबंधितों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि यह प्रतियोगिता राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में आयोजित की गयी थी, जिसका उद्देश्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की पाक-कला, स्वच्छता एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार करने की क्षमता को बढ़ावा देना था. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रति उदासीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विभागीय जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करना प्रत्येक विद्यालय का प्रमुख दायित्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
