::: जीतराम बेदिया फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब घुटूवा को
::: जीतराम बेदिया फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब घुटूवा को
:::खेल से अनुशासन व एकता का मिलता है संदेश : रोशनलाल बरकाकाना. केंद्रीय कर्मशाला मुख्य द्वार के समीप सीसीएल खेल मैदान में चल रहे शहीद जीतराम बेदिया ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी, निवर्तमान नप उपाध्यक्ष मनोज महतो, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मनोज राम, वार्ड पार्षद गीता देवी, प्रदीप शर्मा, फातिमा खातून, समाजसेवी मनोज सैनी, हरिरत्नम साहू, नेपाल विश्वकर्मा थे. फाइनल मैच का मुकाबला घुटूवा एलेवन व रसदा एलेवन के बीच हुआ. निर्धारित समय में दाेनों टीमाें के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. खेल के अंतिम समय में घुटूवा की टीम एक गोल कर विजयी रही. मौके पर विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि खेल अनुशासन व एकता को संदेश देता है. स्थानीय लोगोंं ने विधायक से क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण कराने व खिलाड़ियों के लिए दो कमरे का निर्माण कराने की मांग की. विधायक ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में टूर्नामेंट नये स्टेडियम में होगा. मौके पर शिव नारायण बेदिया, राजू बेदिया, शंकर महतो, पिंकी बेदिया, राजेंद्र महतो, नरेश महतो, अनिल महतो, दिवाकर बेदिया, अशोक मुंडा, दुर्गा बेदिया, राकेश बेदिया, नीतीश बेदिया, अरुण बेदिया, दिलीप महतो, विजेता बेदिया, संदीप बेदिया, विकास कुमार, विनोद कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
