Flood in Rajrappa: भारी बारिश के बीच दामोदर-भैरवी ने दिखाया रौद्र रूप, रजरप्पा में बाढ़

Flood in Rajrappa: भारी बारिश के कारण रजरप्पा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आयी है. छिलका पुलिया डूबने के कारण गोला की ओर से मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को एक किलोमीटर अतिरिक्त घूमकर बड़ा पुल होकर मंदिर जाना पड़ रहा है. जिला प्रशासन और मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने अलर्ट जारी कर कहा है कि श्रद्धालु और दुकानदार नदियों के पास न जायें.

By Mithilesh Jha | June 19, 2025 8:11 PM

Flood in Rajrappa| रजरप्पा (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार / शंकर पोद्दार : लगातार 3 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर के पास बहने वाला दामोदर नद और भैरवी नदी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. दोनों नदियों में उफान की वजह से रजरप्पा में बाढ़ आ गयी है. मां छिन्नमस्तिके मंदिर प्रक्षेत्र की सैकड़ों दुकानों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे दुकानदारों को भारी आर्थिक क्षति हुई है. बाढ़ के पानी से मंदिर का मुख्य द्वार, मुंडनशाला, यात्री टावर, क्यू कॉम्प्लेक्स, चौधरी धर्मशाला और तांत्रिक घाट जलमग्न हो गया है.

भैरवी नदी के तट पर स्थित दुकानों में घुसा पानी. दुकानदारों ने पहले ही निकाल लिये थे सामान. फोटो : प्रभात खबर

मां छिन्नमस्तिके देवी की सीढ़ियों तक पहुंचा बाढ़ का पानी

बाढ़ का पानी मां छिन्नमस्तिके देवी के मंदिर की सीढ़ियों एवं मंदिर न्यास समिति के कार्यालय तक पहुंच गया है. पुजारियों का कहना है कि प्रतिवर्ष बाढ़ का पानी मां छिन्नमस्तिके देवी के पांव पखारने के लिए सीढ़ियों तक आता है. भारी बारिश के कारण भैरवी नदी पर बना छिलका पुलिया डूब गया है.

मंदिर परिसर के आसपास बाढ़ का पानी. फोटो : प्रभात खबर

बाढ़ में सेल्फी लेने के लिए उमड़ रही है भीड़

नदियों में बाढ़ के बाद इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए आस-पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. उधर, भारी बारिश के कारण चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के खेतों में और जलाशयों में लबालब पानी भर गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में आयी कमी

भारी बारिश के कारण रजरप्पा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आयी है. छिलका पुलिया डूबने के कारण गोला की ओर से मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को एक किलोमीटर अतिरिक्त घूमकर बड़ा पुल होकर मंदिर जाना पड़ रहा है. जिला प्रशासन और मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने अलर्ट जारी कर कहा है कि श्रद्धालु और दुकानदार नदियों के पास न जायें.

रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिके मंदिर के द्वार तक पहुंचा बाढ़ का पानी. फोटो : प्रभात खबर

सैकड़ों दुकानें जलमग्न

भैरवी नदी किनारे सैकड़ों दुकानें जलमग्न हो गयीं हैं. हालांकि, बुधवार से ही दुकानदार सामान समेटने लगे थे. इसके बावजूद मुकेश यादव, लुटू यादव, रघुनंदन यादव, रूपेश यादव, मनोज चटर्जी, नीरज साव, धीरज साव, ननकू अग्रवाल, श्रवण सिंह, चरका महतो, मनोज बेदिया, तालो अग्रवाल, विश्वनाथ यादव, इंदर यादव, चंद्रमोहन यादव, दिलीप कपूर, पप्पू खन्ना, बंशी केवट, चंदन केवट, परिमल कुशवाहा सहित सैकड़ों लोगों की मनिहारी, होटल और फूल-प्रसाद की दुकानों में पानी घुस गया है.

इसे भी पढ़ें

भारी बारिश का अलर्ट, रांची के सभी स्कूल 21 तक बंद, आदेश का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

रांची में बोले गिरिराज सिंह- झारखंड में तसर रेशम कीट पालन करने वालों की मदद करे नाबार्ड

Patratu Dam Water Level: लगातार बारिश से पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ा, आसपास के इलाकों में जलमाव

Tenughat Dam Water Level: तेनुघाट डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, 8 गेट खोले गये