हाथियों ने किसानों की फसलों को किया बर्बाद

हाथियों ने किसानों की फसलों को किया बर्बाद

By SAROJ TIWARY | September 20, 2025 10:12 PM

गोला. गोला वन क्षेत्र की रकुवा पंचायत क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों ने शुक्रवार की रात में आधा दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. मुखिया प्रतिनिधि सुरेश कुमार रजक ने नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से क्षतिपूर्ति मुआवजा देने एवं ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि महावीर महतो, सारो देवी, शंकर महतो, गंगाराम महतो, गुड़िया देवी के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. हाथियों ने गुरुवार की रात में भी फसलों को बर्बाद किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है