आइपीएल प्लांट में इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

आइपीएल प्लांट में इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

By SAROJ TIWARY | October 9, 2025 9:49 PM

गोला. गोला थाना क्षेत्र के टोनागातू स्थित इनलैंड पावर प्राइवेट लिमिटेड (आइपीएल) प्लांट में कार्यरत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा निवासी शुभम मंडल (32 वर्ष) के रूप में हुई है. आइपीएल प्रबंधन के अनुसार, गुरुवार सुबह ड्यूटी के दौरान शुभम अचानक चक्कर आने पर गिर गये. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले जाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया. इसी बीच, प्रबंधन ने मेदांता, रांची में भर्ती कराया. इस दौरान शुभम की मौत हो गयी. वहीं, स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि शुभम की मौत ड्यूटी के दौरान करंट लगने से हुई होगी. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि हमें इसकी कोई सूचना नहीं मिली है. जानकारी लेने के बाद ही वह इस संबंध में कुछ बता सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है