क्षत्रिय गौरव एकता मंच के संगठन को करना है मजबूत : प्रवीण

क्षत्रिय गौरव एकता मंच ने समाज की दी जानकारी

By SAROJ TIWARY | November 23, 2025 10:45 PM

क्षत्रिय गौरव एकता मंच ने समाज की दी जानकारी रामगढ़. थाना चौक के डीएस कॉम्पलेक्स स्थित रेड चिल्ली रेस्टोरेंट में रविवार को क्षत्रिय गौरव एकता मंच ने प्रेस वार्ता की. मंच के प्रदेश संयोजक सह पूर्व एमएलसी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दो मुख्य मुद्दों को लेकर क्षत्रिय गौरव एकता मंच का गठन किया गया है. इसमें क्षत्रिय समाज की पहचान को बनाये रखने व समाज की उपलब्धियों को बताने की प्राथमिकता दी गयी है. इसे लेकर 22 फरवरी को रांची में प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन किया जायेगा. इस महासम्मेलन को लेकर प्रदेश के सभी जिले में क्षत्रिय समाज के लोगों से मिल कर मंच को मजबूत करना है. इस समाज ने सामाजिक परिवेश के ताना-बाना को मजबूत करने के लिए काफी काम किया है. इस समाज के चतरा सांसद बाबूराम नारायण ने पहली बार इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया गया. अंग्रेजों के खिलाफ देश की आजादी की पहली लड़ाई में पोड़ाहाट के राजा ने 1857 में अपना राजपाट को लगा दिया था. समाज के महाराणा प्रताप के खानदान ने लगभग एक हजार वर्ष तक देश के लिए लड़ाई लड़ी. समाज को हमेशा गलत तरीके से दिखाने का प्रयास किया गया है. जो समाज अपने इतिहास को भूल जाता है, वह जड़ से कट जाता है. अपनी रक्षा के लिए संगठन को मजबूत करना है. मौके पर भवनाथपुर के पूर्व विधायक राजा राजेंद्र प्रताप देव, प्रदीप सिंह व पूनम सिंह, सर्वेश सिंह, जनमेजय प्रताप सिंह, उमेश प्रकाश सिंह, डॉ संजय सिंह, सतीश सिंह, तोकेश सिंह, छोटन सिंह, अखिलेश सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है