सीसीटीवी व सुरक्षा उपकरणों को रखने का निर्देश
सीसीटीवी व सुरक्षा उपकरणों को रखने का निर्देश
By SAROJ TIWARY |
September 18, 2025 11:07 PM
...
बरकाकाना. दुर्गा पूजा को लेकर बरकाकाना ओपी में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता पतरातू एसडीपीओ आइपीएस गौरव गोस्वामी ने की. बैठक में बरकाकाना क्षेत्र में होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि क्षेत्र में पांच जगहों पर दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. सभी पूजा समिति ने अपने-अपने आयोजन की जानकारी साक्षा की. एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने सभी पूजा समितियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने व कंट्रोल रूम बनाने, समुचित लाइट की व्यवस्था करने, सुरक्षा उपकरणों को आयोजन स्थल पर रखने, श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखने तथा विवादित गाना व डीजे नहीं बजाने के साथ जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की बात कही गयी. मौके पर राजेंद्र उरांव, अरविंद सिंह, निखिल कुमार, अशोक पासवान, नेपाल विश्वकर्मा, हरिरत्नम साहू, रंजीत राम, विनोद तिवारी, प्रदीप शर्मा, गीता देवी, गोविंद बेदिया, संजय लाला, इकबाल खान, राजा खान, इंद्रजीत सिंह, देवकीनंदन बेदिया, शंकर कालिंदी, विनोद महतो, रमेश प्रसाद, पंचदेव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है