श्रीश्री रामनवमी पूजा महासमिति ने चलाया डोर टू डोर जन संपर्क अभियान
श्रीश्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ द्वारा सोमवार को रामनवमी महापर्व को लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
फोटो फाइल 17आर-12- जनसंपर्क अभियान में शामिल श्रीश्री रामनवमी पूजा महासमिति के लोग. रामगढ़. श्रीश्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ द्वारा सोमवार को रामनवमी महापर्व को लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न गांवों में एक अप्रैल को आयोजित भव्य मंगला शोभा यात्रा में शामिल होने के लिये जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जनसंपर्क अभियान सिरका, अरगड्डा, पतरातु बस्ती, सवैयागढ़ा, बाजार समिति, गोरियारीबागी, मुरार्मकला में चलाया गया. साथ ही मंदिरों व अखाड़ा समितियों के साथ बैठकर आगामी मंगला शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. डोर टू डोर संपर्क अभियान के माध्यम महासमिति के पदाधिकारियों ने सनातनी लोगों को बताया कि एक अप्रैल को रामगढ़ में श्रीश्री श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के द्वारा भव्य मंगला शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी सनातनियों की सहभागिता जरूरी है. भव्य मंगला शोभा यात्रा एक अप्रैल को सिद्धो- कान्हू जिला मैदान रामगढ़ से निकालेगा. जनसंपर्क अभियान में महासमिति मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर, मधु गुप्ता, तृप्ति केसरी, सुजाता शर्मा ,कोमल सोनी, सीता सोनी,विभा देवी, उषा देवी, पिंकी कुमारी, सोना देवी, सालखो देवी, रीना देवी, सुनीता देवी ,विजेता देवी, वीणा देवी, आरती देवी, कीर्ति देवी, उषा नायक, रुना देवी, बबीता देवी, काजल देवी, ट्विंकल देवी, नूतन ठाकुर, अन्नपुर्णा देवी, रुबी सरिता देवी मुख्य रूप से मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
