72 घंटे में रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस, विरोध में बरकाकाना की बंद रही दुकानें

72 घंटे में रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने का नोटिस, विरोध में बरकाकाना की बंद रही दुकानें

By SAROJ TIWARY | September 6, 2025 10:48 PM

बरकाकाना स्टेशन के सौंदर्यीकरण में आवश्यकतानुसार ही दुकानों व मकानों को हटाने की अपील बरकाकाना. रेलवे ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन प्रक्षेत्र के अतिक्रमणकारियों को शुक्रवार देर रात 72 घंटे में अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है. इसका विरोध करते हुए बरकाकाना दुकानदार संघ ने शनिवार को मेन रोड बरकाकाना, बरकाकाना स्टेशन चौक, चिल्ड्रेन पार्क, बरकाकाना प्राचीन हनुमान मंदिर, गांधी मैदान क्षेत्र की लगभग 150 दुकानें बंद रखीं. लोगों को सामान की खरीदारी के लिए बरकाकाना और पोचरा जाना पड़ा. इधर, शनिवार सुबह बरकाकाना दुकानदार संघ के लोग, क्षेत्र के व्यवसायी, सामाजिक संगठन के लोग और विभिन्न दलों के नेताओं ने बरकाकाना स्टेशन चौक के समीप विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने कहा कि वह लोग बरकाकाना रेल प्रक्षेत्र में 40 वर्षों से दुकान खोल कर परिवार का जीवनयापन कर रहे हैं. हमलोगों ने रेलवे से बरकाकाना स्टेशन के सौंदर्यीकरण में आवश्यकता के अनुसार ही दुकानों व मकानों को हटाने की अपील की है. उपायुक्त ने त्योहारों को देखते हुए कार्रवाई करने में राहत देने की बात कही थी. दुकानदारों को राहत देने का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन रेलवे ने 72 घंटे में दुकान खाली करने का नोटिस दे दिया है. मौके पर मुन्ना पासवान, हरेश राय, राजकुमार प्रसाद, छठी लाल प्रसाद, चंद्रदेव दांगी, कपिलदेव राम दांगी, किशोरी दांगी, संतोष दांगी, महेश दांगी, मनीष वर्मा, सुमन, रवि प्रसाद, शिवरंजन प्रसाद, बबलू सिंह, रवि प्रसाद, रूपेश दांगी, कारू ठाकुर, श्यामू ठाकुर, योगेश ठाकुर, गिरीश ठाकुर, उमेश ठाकुर, राजू ठाकुर, नंदूपाल, तरुण मेहता, नागेंद्र शर्मा, कुंदन दांगी, नंदन प्रसाद, पवन राउत, उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है