होली पर्व के मद्देनजर उपायुक्त ने की जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

होली पर्व के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.

By VIKASH NATH | March 10, 2025 10:10 PM

होलिका दहन पूर्व से चिह्नित जगह पर ही करें फोटो फाइल 10आर- शांति समिति की बैठक में उपायुक्त एसपी समेत अन्य अधिकारी रामगढ़. होली पर्व के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी को रमजान व आगामी होली पर्व की शुभकामनाएं दी गई. उपायुक्त ने सभी से आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की. उपायुक्त ने कहा कि होली पर्व के अवसर पर होलिका दहन पूर्व से चिह्नित जगह पर ही आयोजित किया जाये. किसी भी नई जगह पर होलिका दहन करने की अनुमति नहीं होगी. उपायुक्त ने होलिका दहन के दौरान स्थानीय स्तर पर वॉलिंटियर्स प्रतिनियुक्त करने तथा उन्हें पहचान पत्र उपलब्ध कराने व वॉलिंटियर्स की जानकारी प्रशासन को देने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि अगर पर्व के दौरान किसी भी क्षेत्र में कोई भी अफवाह सामने आती है अथवा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने संबंधित कोई मामला सामने आता है, तो इसकी जानकारी तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06553 222005 पर दी जाये. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन रामगढ़ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर संयुक्त जिला आदेश के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को अपने क्षेत्र में हर गतिविधियों पर नजर रखने व शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर असामाजिक तत्वों द्वारा पर्व के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की जाएगी, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब हो कि होली पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में कुल 61 स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल के जवानों, प्रत्येक प्रखंड के लिए तीन पालियों में गश्ती दंडाधिकारियों व जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है