भाजपा के पदाधिकारियों ने संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया व मन की बात पर की चर्चा

बिजुलिया स्थित अशेश्वर सिंह ब्रह्मर्षि धर्मशाला के सभागार में बुघवार को मन की बात कार्यक्रम व संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया को लेकर बैठक हुई

By VIKASH NATH | March 26, 2025 5:17 PM

फोटो फाइल 26आर-1- बैठक में भाजपा के जिला प्रभारी व अन्य पदाधिकारी. रामगढ़. बिजूलिया स्थित अशेश्वर सिंह ब्रह्मर्षि धर्मशाला के सभागार में बुघवार को मन की बात कार्यक्रम व संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. बैठक में जिला प्रभारी शशिभूषण भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में श्री भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का झारखंड प्रदेश में संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया शुरू है. बूथ समिति के गठन के बाद मण्डल अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी मंडल चुनाव अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक मंडल से चार कार्यकर्ताओं के नाम का चयन कर उसकी सूची बनाकर जिला चुनाव अधिकारी को दे देना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सकारात्मक व ऊर्जावान होकर अपने दायित्व बोध को पूरा करने का आग्रह किया. जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता द्वारा स्वागत भाषण व विषय प्रवेश कराया गया. बताया गया कि मन की बात कार्यक्रम 30 मार्च को तय है. उसके तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक की शुरुआत भाजपा के प्रेरणा पुंज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया गया. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री विजय जायसवाल ने किया. बैठक में वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा, अनुसूचित जाति प्रदेश मंत्री विनोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष स्नेहलता चौधरी, जिला मंत्री अनमोल सिंह, किरण देवी, लक्ष्मी देवी, संजय प्रभाकर, वरिष्ठ नेता रंजीत पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, भीम सेन चौहान, जिला आईटी सेल प्रभारी प्रवीण कुमार सोनू, अर्जुन यादव, कुश श्रीवास्तव, शीतल सिंह, रिंकू प्रसाद, संजय कुमार रजक, शंकर करमाली, पंकज साह, मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, संजय कुमार साह, बबलु साव ,गणेश प्रसाद स्वर्णकार, संजीत कुमार, अर्जुन कुमार वर्मा, ऋषिकेश सिंह, मिथिलेश मण्डल, जितेन्द्र साहू, निरंजन कुमार, रीता मानसाता मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है