राम के जन्मोत्सव पर भक्ति व श्रद्धा दिखी, भक्ति गीतों से गूंजा शहर

भगवान पुरुषोतम श्रीराम के जन्मोत्सव में रामभक्तों का भक्ति जोश व उल्लास रामगढ़ शहर के जुलूस में दिखा.

By VIKASH NATH | April 6, 2025 9:51 PM

फोटो फाइल 6आर-10- थाना चौक दुर्गा पंडाल का प्रसंग देखने उमड़ी भीड़. फोटो फाइल 6आर-11 -थाना चौक की झांकी. फोटो फाइल 6आर-12- गोलपार की झांकी. फोटो फाइल 6आर-13 – प्राचीन हनुमान मंदिर झंडा चौक का झांकी. फोटो फाइल 6आर-14- राधे-कृष्ण किला मंदिर में रामोत्सव में मौजूद श्रद्धालू, फोटो फाइल 6आर- 15- भगवान राम का बाल रूप में बालक. फोटो फाइल 6आर- 16- बगडिया काम्पलेक्स के समीप लगाया गया स्टॉल व मंचासीन अतिथि. जीवंत झांकियां भक्ति व सामाजिक सरोकार का संदेश दिया झांकियों में शामिल लोग लाठी, तलवार का करतब दिखा रहे थे रामगढ़. भगवान पुरुषोतम श्रीराम के जन्मोत्सव में रामभक्तों का भक्ति जोश व उल्लास रामगढ़ शहर के जुलूस में दिखा. जुलूस में शामिल जीवंत झांकियां कई धार्मिक व सामाजिक संदेश दे रहा था. भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान व माता सीता समेत कई अन्य भगवान की झांकी था. वहीं महाभारत से लेकर रामायण के रावण के वध प्रसंग को भी अलग-अलग प्रस्तुत किया गया. वहीं भक्ति गीतों से पूरा शहर गूंजता रहा. जयश्रीराम के नारों के साथ कई रामायण के दृश्य भी एलईडी से झांकी में दिखाये जा रहे थे. एक से एक कलाकारों की प्रस्तुति भी भगवान के वेश-भूषा में कलाकार प्रस्तुत कर रहे थे. वहीं जूलूस मार्ग में राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन के लोग स्वागत के साथ व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे. झांकियों में शामिल लोग लाठी, तलवार का करतब दिखा रहे थे. जुलूस मार्ग महावीरी झंडा से पटा हुआ था. जुलूश मार्ग में पड़ने वाले मंदिर चौक चौराहो को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गयी थी. वहीं शहर के थाना के दुर्गा मंडप में चलंत झांकी से सीता हरण के प्रसंग की प्रस्तुति की गयी, जिसे रामगढ़ वासियों ने खूब सराहा. जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया था. शहर के 12 स्थानों पर स्थायी झांकी व छह पर चलंत झांकी लगायी गयी रामनवमी महोत्सव को लेकर शहर में 12 स्थानों पर स्थायी झांकी व छह जगह चलंत झांकी लगायी गयी. चलंत झांकी में कई कलाकारों के द्वारा दमदार प्रस्तुति की जायेगी. इस दौरान कलाकारों के द्वारा रामायण के दृश्यों को जीवंत किया गया. शहर के 12 स्थाई झांकी बाजारटांड में रामगढ़ युवा संघ, गोला रोड के चट्टीबाजार में सत्यनारायण मंदिर, झंडा चौक गोलपार, थाना चौक, नईसराय, नेहरू रोड, लोहार टोला, किला मंदिर, मेन रोड रामगढ़, रांची रोड में लगाया गया. वहीं शहर के दुसाध मुहल्ला, सौदागर मुहल्ला, शिवाजी रोड व गोलपार से चलंत झांकी निकाला गया. नईसराय के प्राचीन हनुमान मंदिर के समीप जीवंत झांकी से प्रसंगों की प्रस्तुति की गयी. श्याम कॉम्पलेक्स के समीप शरबत व चना का किया गया वितरण चट्टी बाजार स्थित श्रीश्याम कॉम्पलेक्स के समीप बगड़िया परिवार के द्वारा रामगढ़वासियों के बीच शरबत, चना, गुड़, ठंडा पानी की व्यवस्था किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा मेडिकल टीम की व्यवस्था कराई गई थी. इस पंडाल में जिला प्रशासन व अधिकारी उपस्थित हुए. प्रशासन ने आठ अप्रैल तक नो इंट्री कर रखा है जिला प्रशासन के द्वारा रामनवमी को देखते हुये यातायात व्यवस्था को लेकर आदेश जारी किया है. यह आदेश आठ अप्रैल तक लागू रहेगा. इसमें दोपहर दो बजे से रात दो बजे तक शहरी क्षेत्र में मालवाहक सहित सभी यात्री वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. आदेश में रामगढ शहर में मालवाहक गाड़ी, ट्रक, ऑटो, भारी वाहनों व सवारी गाड़ी के आवागमन को पूर्णत: बंद कर रूट में परिवर्तन किया गया है. विभिन्न पूजा समिति के पदाधिकारी ने किया योगदान रामनवमी पूजा समिति श्री बजरंग क्लब सत्कौड़ी काम्पलेक्स अध्यक्ष सतीश कुमार, उपाध्यक्ष राजा सोनकर, सचिव अनुप सिंह, सचिव छोटू चंद्रवंशी, पवन, निशांत पांडेय, मोहित सोनकर, सोनू चंद्रवंशी, विक्की पासवान मुख्य रूप से शामिल थे. श्रीश्री संकट मोचन मंदिर रामनवमी पूजा महासमिति थाना चौक के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, संरक्षक उदय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव लालबिहारी रजक, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, मनीष वर्मा, डॉ रविंदर, विट्टू गुप्ता, किशोरी गुप्ता, मनीष राज, अभिषेक गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे. श्रीश्री रामनवमी पूजा समिति प्राचीन हनुमान मंदिर नईसराय के मुख्य संरक्षक अरविंद जायसवाल, नरेश महतो, बालेश्वर ठाकुर, सुरज शर्मा, पवन करमाली, प्रकाश महतो, सतीश गुप्ता, मंटू ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, राजेश गुप्ता, टिंकू करमाली, राजेश गुप्ता शामिल थे. किला मंदिर रामनवमी समिति के अध्यक्ष किशोर जाजू, सचिव जितेंद्र कैंथ, कोषाध्यक्ष राहुल जैन, अनुप कुमार उर्फ बाबू साहेब, प्रो संजय सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, बलजीत सिंह बेदी, महेंद्र मुंडा, महेश कुमार, बलराम साव, सूर्यवंश श्रीवास्तव, राजू राठौर, संजीव चड्ढा, संजीव घमीजा, राजा कालरा, राजू राजकमल, विष्णु शर्मा, अमिताभ शर्मा, राजू राजकमल, सिंपल राम ने सहयोग किया. महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, महासमिति के महासचिव विशाल जयसवाल, सरदार अनमोल सिंह,संरक्षक अयोध्या वर्मा, प्रोफेसर संजय सिंह, उपाध्यक्ष गौतम महतो, सचिव रोहित सोनी,मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख प्रवीण कुमार सोनू,दिपक तिवारी,विशाल राणा, नीतीश कुशवाहा रोहित सोनी, मुन्ना खटीक, श्याम सुंदर शर्मा,ओमप्रकाश कुशवाहा, दिपक साव ,राहुल शर्मा,अभय गप्पू,संदीप महतो, संदीप जयसवाल, रोहित सोनी, शौर्य प्रसाद, सौरभ वर्मा, मनोज महतो , जीतू साव, सुजीत सोनकर, विकास सोनकर, अजीत दांगी, अंकित जायसवाल, सौरभ कुमार, राजीव कुमार, शिवम कुमार, सनी करमाली, संदीप शर्मा, विशाल आर्यवीर, रवि चंद्रवंशी, शिबू दांगी, मणिशंकर ठाकुर,मुकेश राम, दीपक सिंह, वरुण सिंह, धीरज राम, मुकेश नायक, राधिका देवी, मुकेश नायक, अविनाश राम, अजीत कुमार, अशोक विश्वकर्मा, अतुलेश सिंह सहित काफी संख्या में विभिन्न कमेटी के लोग लगे हुये थे. रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने रामोत्सव की रामगढवासियों को बधाई दी. कहा कि भगवान राम के चरित्र में जीवन में उतारने की जरूरत है. कंट्रोल रूम से जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था पर रखा नजर जिला पुलिस-प्रशासन के निर्देश पर रामनवमी में शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है.कंट्रोल रूप रामगढ़ थाना क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों में पुलिस बल की तैनाती की गई. शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों के अलावा संवेदनशील स्थानों के साथ अरगड्डा, सिरका, मनुआ आदि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रामगढ़ पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने गश्त किया. इन स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, अंचल अधिकारी संदीप कुमार रामनवमी के अवसर पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की लगातार भ्रमण कर नजर रख रहे थे. थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में तैनात पुलिस व प्रशासन के मजिस्ट्रेट से विधि-व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते रहे. एसडीओ रामगढ़ अनुराग तिवारी, एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद भी क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहे. जिला प्रशासन के द्वारा रामगढ़ थाना क्षेत्र में 31 स्थान पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के तैनाती की गई है. संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी का निर्देश दिया गया है. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लोगों से विधि व्यवस्था बनाए रखने के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की. पुलिस की विशेष टीमें सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रख रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है