..नेमरा व आसपास के क्षेत्रों में तेजी से हो रहा विकास
झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच अगस्त से अपने पैतृक गांव नेमरा में प्रवास कर रहे हैं.
हमेशा जाम रहनेवाला डीवीसी चौक हुआ सुचारू फोटो फाइल : 11आर-3-डीवीसी चौक का नजारा फोटो फाइल : 11आर-4-रोड का मरम्मत करते राजकुमार रामगढ़-गोला झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच अगस्त से अपने पैतृक गांव नेमरा में प्रवास कर रहे हैं. उनके वहां रहने से न केवल गांव की तस्वीर बदल रही है, बल्कि पूरे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास और प्रशासनिक सक्रियता देखने को मिल रही है. गोला का डीवीसी चौक, जो पहले जाम की समस्या से जूझता था, अब पूरी तरह सुचारु हो गया है. चौक पर 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती से यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. बरियातू रोड, मुरी रोड और बोकारो रोड पर भी अब बिना किसी बाधा के वाहन चल रहे हैं. इसके साथ ही आधारभूत सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. गोला से सिल्ली मोड़ तक की जर्जर सड़क की मरम्मत तेजी से हो रही है, जिसे दो दिन में पूरा करने का लक्ष्य है. क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है, जो पहले संभव नहीं थी. लुकैयाटांड़ में सोना-सोबरन प्लस टू उच्च विद्यालय का भवन बनकर तैयार है. नेमरा गांव, जिसे पहले अत्यंत पिछड़ा माना जाता था, अब विकास की राह पर अग्रसर है. मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान गांव में पक्की सड़कों, सिंचाई नालों, गढ़वाल निर्माण और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं का कार्य तेजी से हो रहा है. संचार सुविधा भी बेहतर हो रही है. मोबाइल नेटवर्क चालू हो चुका है. लुकैयाटांड़ और नेमरा लोहिया में स्थायी व अस्थायी हेलिपैड का निर्माण किया जा रहा है ताकि आपातकालीन स्थिति में हवाई सेवाएं उपलब्ध हो सकें. सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रशासन सक्रिय है. गांव के लोगों से आवेदन भरवाये जा रहे हैं ताकि उन्हें मुख्यमंत्री सुख-सुविधा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, किसान योजना, राशन कार्ड, मनरेगा आदि का लाभ मिल सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि नेमरा, जो कभी राज्य के पिछड़े गांवों में गिना जाता था, अब विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री के प्रवास से प्रशासनिक अमला चौकस है और विभागों में बेहतर तालमेल के साथ कार्य हो रहा है. लोगों को विश्वास है कि गुरुजी शिबू सोरेन का सपना अब साकार हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
