हाइवा-ट्रकों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, तीन चोर और एक खरीदार गिरफ्तार

हाइवा-ट्रकों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, तीन चोर और एक खरीदार गिरफ्तार

By SAROJ TIWARY | December 3, 2025 10:51 PM

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले गोला डीवीसी चौक के पास कराया गया परेड ::कुजू, भुरकुंडा, बरकाकाना, रामगढ़ व घाटो में ट्रकों से होती थी डीजल की चोरी. प्रतिनिधि, रजरप्पा रामगढ़ पुलिस ने मंगलवार देर रात छापेमारी कर डीजल चोरी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह हाइवा और ट्रकों के तेल टैंकर का लॉक तोड़ कर बड़े पैमाने पर डीजल चोरी करता था. पुलिस ने कार का पीछा कर तीन आरोपियों को पकड़ा. बाद में चोरी का डीजल खरीदने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया. उक्त जानकारी रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बुधवार को रजरप्पा थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात 11:30 बजे सूचना मिली कि डीजल चोरी करने वाला गिरोह एक कार से गोला थाना क्षेत्र की ओर जाने वाला है. एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने प्रेमलाइन होटल (रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने) के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया. थोड़ी देर में संदिग्ध कार दिखी. पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार लेकर तेजी से भागने लगा. पीछा कर कार को रोका गया. कार में तीन लोग मौजूद थे. पूछताछ में उनकी पहचान मिंझार अरगड्डा रोड थाना रामगढ़ निवासी गोपी मुंडा (पिता लक्ष्मण मुंडा), बड़काचुंबा निवासी सागर बेदिया (पिता प्रकाश बेदिया) और रैलीगढ़ा, गिद्दी थाना क्षेत्र के विजय बेदिया (पिता बुलका बेदिया) के रूप में हुई. कार की तलाशी में पीछे की सीट और डिक्की में रखा हुआ जार मिला. इसमें करीब 175 लीटर डीजल भरा था. पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गोला मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा के टैंकर का लॉक तोड़ कर डीजल की चोरी की थी. चोरों ने कबूल किया कि वह लोग कई वर्षों से गिरोह बना कर कुजू, भुरकुंडा, बरकाकाना, रामगढ़, घाटो और हजारीबाग के चरही क्षेत्र में ट्रकों से डीजल की चोरी करते रहे हैं. चोरी का डीजल वह लोग गिद्दी निवासी ताहिर अंसारी को 70-75 रुपये प्रति लीटर बेचते थे. इसके आधार पर पुलिस ने ताहिर अंसारी को भी घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से चोरी का डीजल, मोबिल और मापक यंत्र बरामद किया. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले गोला के डीवीसी चौक के पास परेड कराया. इसके बाद हिरासत में भेज दिया गया. बरामद सामग्री : गिरोह के पास से कार (जेएच – 01जी – 5860), पांच गैलन (175 लीटर डीजल), एक गैलन (35 लीटर डीजल), पांच गैलन (160 लीटर मोबिल), एक सफेद गैलन (30 लीटर मोबिल), डीजल चोरी करने वाला लोहे का पाइप, अलग-अलग प्रकार के मापक यंत्र व दो मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. छापामारी दल में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, एसआइ अमित कुमार, रजरप्पा थाना के एसआइ रोहित कुमार सिंह, एएसआइ बहादुर महतो, तहसीन अहमद, संजय कुमार सहित गोला व रजरप्पा थाना की टीम शामिल थी. पुलिस चेकिंग में रिवाल्वर जब्त : एसपी ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के नयीसराय चेक पोस्ट के समीप मंगलवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच, दोपहर डेढ़ बजे एक बाइक में सवार व्यक्ति को कागजात की जांच के लिए रोका गया. उस व्यक्ति ने बाइक को किनारे खड़ा कर कागजात लाने के नाम पर चला गया. काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर पुलिस ने वीडियोग्राफी कर उसकी बाइक की डिक्की को तोड़ा. इसमें जिंदा गोली लोडेड रिवाल्वर था. रिवाल्वर जब्त कर रामगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है