एमओ ने की फेंके गये सरकारी नमक मामले की जांच, दो डीलरों से की पूछताछ

एमओ ने की फेंके गये सरकारी नमक मामले की जांच, दो डीलरों से की पूछताछ

By SAROJ TIWARY | August 20, 2025 11:17 PM

जांच में सरकारी नमक से जुड़े साक्ष्य नहीं मिले : एमओ कुजू. तोपा में सरकारी नमक फेंकने के वीडियो वायरल मामले काे लेकर मांडू प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी विमल कुमार बेदिया ने बुधवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने डीलर गोविंद राम की दुकान के सामने गली में किसी प्रकार के नमक से जुड़ा सबूत नहीं पाया. एमओ ने नमक का पैकेट होने की आशंका पर पास की झाड़ियों की तलाशी ली. यहां नमक का कोई भी पैकेट नहीं पाया गया. स्थानीय डीलर गोविंद राम और बिनोद अग्रवाल की दुकानों का निरीक्षण कर नमक के स्टॉक का मिलान किया. यहां किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली. स्टॉक का मिलान सही पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिनों की हुई बारिश के कारण और गाड़ियों के आवागमन से बिखरे नमक के अंश पानी में बह गये. एमओ विमल बेदिया ने बताया कि जांच में सरकारी नमक से जुड़े साक्ष्य नहीं मिले हैं. प्रारंभिक जांच के तहत आगे की जांच प्रक्रिया जारी है. क्षेत्र की कई दुकानों में नमक के स्टॉक का मिलान किया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलु से जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है