बाइक चालकों को हेलमेट पहनने की दिलायी गयी शपथ
बाइक चालकों को हेलमेट पहनने की दिलायी गयी शपथ
::: गोला. गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना परिसर के समीप विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे दर्जनों बाइक चालकों को रोक कर थाना लाया गया. बाद में सभी चालकों को सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए हेलमेट पहनने की शपथ दिलायी गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट जीवन रक्षा का सबसे महत्वपूर्ण साधन है, इसलिए घर से निकलते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए. उन्होंने चालकों से अपने परिजनों व परिचितों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की अपील की. सभी बाइक चालकों ने हेलमेट पहनने की शपथ ली. इसके बाद चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस ने बताया कि जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
