संतोषजनक कार्य नहीं करने पर पंचायती राज पदाधिकारी को स्पष्टीकरण का निर्देश

जिला पंचायती राज के कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

By SAROJ TIWARY | December 3, 2025 10:53 PM

जिला पंचायती राज के कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा रामगढ़. जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को जिला पंचायती राज के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में जिला पंचायती पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने पंचायती राज कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों व संचालित योजनाओं की जानकारी उपायुक्त, उप विकास आयुक्त को दी. इस दौरान जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित पंचायत भवनों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिया. डिजिटल पंचायत योजना के अंतर्गत पंचायत भवनों के माध्यम से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित निर्गत किये जाने वाले अन्य दस्तावेजों को प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने, 15 वें वित्त आयोग के तहत हो रहे कार्यों, टाइड एवं अनटाइड फंड के तहत ली गयी योजनाओं की जानकारी ली. बैठक में 15वें वित्त आयोग व पंचायत समिति योजना के तहत संतोषजनक कार्य नहीं करने के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गोला व प्रखंड समन्वयक, गोला के विरुद्ध स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त, डीपीएम पंचायती राज, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी व प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है