टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में इंटर पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में इंटर पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन प्रबंधन ने रविवार को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटर पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. 10 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में टाटा स्टील से प्रभावित 14 पंचायतों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. समारोह के मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. डिवीजन के हेड एसएचएम एंड आरएंडआर रोहित प्रसाद ने कहा कि टाटा स्टील लगातार खेल और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्य अतिथि विधायक निर्मल महतो ने कहा कि टाटा स्टील कंपनी खेल को बढ़ावा देने की दिशा में हमेशा आगे रही है. उन्होंने रामगढ़ जिले में एक बेहतर क्रिकेट मैदान बनवाने की दिशा में पहल करने का भरोसा दिलाया. चीफ राजेश कुमार, आरसीएमयू अध्यक्ष मोहन महतो, सचिव डॉ योगेंद्र सिंह ने टाटा खेल विभाग की प्रशंसा की. इस अवसर पर सीइपी राजेश कुमार, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मोहन महतो, डॉ योगेंद्र सिंह, मुखिया विभा देवी, सावित्री देवी, ललन कुमार, गिरिधारी महतो, अनीता देवी, पूजा कुमारी, संगीता देवी, संजय प्रसाद, मदन महतो, हेमलाल महतो, नरेश हांसदा, रणधीर सिंह, अशोक यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
