गोला : दोस्ताना क्रिकेट मैच में प्रशासन की टीम विजयी
गोला : दोस्ताना क्रिकेट मैच में प्रशासन की टीम विजयी
एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, गोला मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन गोला. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, गोला मैदान में रविवार को प्रशासन एवं प्रेस के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता बजरंग महतो थे. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने कहा कि प्रेस व प्रशासन समाज के दो अहम स्तंभ हैं. यह लोग हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहते हैं. विधायक ने प्रशासन की जिम्मेदारी, कानून व्यवस्था व त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन व प्रेस क्षेत्र में होने वाली हर घटना पर सबसे पहले पहुंचते हैं. लोगों को सही जानकारी एवं मदद उपलब्ध कराने का काम करते हैं. मैच के दौरान प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों का लक्ष्य दिया. प्रेस की टीम ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी. विजेता व उप विजेता टीम को मेडल दिये गये. इससे पूर्व, मैच का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि बजरंग महतो ने किया. अंपायरिंग अजमल हुसैन व शिव प्रकाश ने की. मौके पर इंस्पेक्टर पंकज कुमार, गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, बरलंगा थाना प्रभारी अशोक कुमार, एसआइ कुमार प्रभात रंजन, अमित कुमार एवं रंजन ओझा, तहसीन अहमद, संजय गोराई, सोनू, सुखदेव, सुजीत, सुभाष, मनोज मिश्र, लाल किशोर महतो, राजकुमार, मोबिन अख्तर, श्रीकांत महतो, जितेंद्र कुमार, संतोष महतो, अंजनी कुमार, सुजीत सिन्हा, प्रदीप बर्मन, सत्य प्रकाश, दानिश पटेल, टेकलाल महतो, अशफाक अहमद, दिलीप कुमार, प्यारे लाल महतो, संतोष कुमार, अकबर अंसारी, जितेंद्र साहू, अभिषेक लाला, विनीत प्रभाकर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
